Share

बीकानेर। बीकानेर में आए दिन चोरी की घटनाओं की खबरें सामने आती रहती है। चोरी से बचने के लिए लोगों ने सीसी टीवी कैमरे तक लगवा लिए लेकिन चोर इतने शातिर हो गए है कि इन सीसीटीवी कैमरों को हैंग कर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे जाते है। इस सभी खबरों के बीच हम आज आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जिससे आप भी हैरान हो जाएंगे।

बीकानेर के अंदरुनी क्षेत्र रत्ताणी व्यासों के चौक में नवरतन व्यास को रास्ते में एक पर्स मिला जिसे नवरतन ने उठा लिया। जब नवरतन ने पर्स को खोलकर देखा तो उस पर्स में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। व्यास ने अनुसार पर्स के अंदर कुछ रुपयों के अलावा आधार कार्ड व एक खाली हस्तारक्षर किया हुआ बैंक चैक भी मौजूद था। नवरतन व्यास ने अपने साथी राजकुमार पुरोहित को इस पर्स के बारे में बताया।

राजकुमार पुरोहित ने पर्स के मालिक का पता लगाने को प्रयास शुरू कर दिया। पुरोहित ने बताया कि पर्स में मिले आधार कार्ड पर अंकित पते पर जाकर पर्स के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई। कई घंटों की मशक्कत के बाद पर्स के सही मालिक का पता लग पाया। आखिर पर्स बीकानेर के छिंपा मौहल्ला निवासी श्रीकांग गहलोत नामक व्यक्ति का था। नवरतन व्यास ने वह पर्स उसके मालिक को सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया। श्रीकांत गहलोत ने भी नवरतन व्यास व राजकुमार पुरोहित का धन्यवाद दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page