हैलो बीकानेर। बीकानेर के सडको की हालत ठीक नहीं है। नालिया भी टूटी हुई है, नालियों में से पानी जब बहार आने लगता है तो उसके आस-पास की सड़क भी टूट जाती है। फिर निर्माण होता है एक ऐसे खड्डे का जो दिन ब दिन बढ़ता जाता है। फिर दुर्घटना का शिकार होते है उस राह से गुजरने वाले राहगिर। ऐसा ही हाल गोकुल सर्किल से मुरलीधर जाने वाली मुख्य सड़क के बीच बाबा रामदेव पार्क के पास स्थित ट्रांसफार्मर के नजदीक यह नाली करीब-करीब 6 माह से अधिक वक्त से टूटी हुई पड़ी है और खड्डा बन गया है। इसके लिए कई बार मोहल्लेवासियों ने ठीक करवाने हेतु वार्ड पार्षद से निवेदन कर दिया परंतु अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है।
हैलो बीकानेर मीडिया तथा स्थानीय समाचार पत्रों में इस नाली का कई बार फोटो प्रकाशित कर के भी ध्यानाकर्षण किया गया परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई। अभी अभी इस नाली से एक बाइक वाला उछल कर दूर जा गिरा और उसके साथ बैठी बुजुर्ग महिला गिर पड़ी है जिसे लोग उठाने का प्रयत्न कर रहे हैं। खड्डे से महिला गिरी उसकी खड्डे कितनी दुरी है यह आप फोटो में देख कर पता कर सकते है। ये छोटी छोटी घटनाये कभी भी बड़ा रूप न ले सकती है। फोटो : राहुल व्यास