बीकानेर hellobikaner.in कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शुरू हुए नवीन चरण में पहले दिन 60 वर्ष या अधिक आयु के 1,260 बुजुर्गों ने स्वयं आकर टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 257 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। प्रारंभ में सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतों के चलते धीमी शुरुआत हुई लेकिन दोपहर तक टीकाकरण ने जोर पकड़ लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में कुल 46 केंद्रों पर कुल मिलाकर 2,366 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 250 वाइल उपयोग में ली गई। सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 132 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 654 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 63 को पहली डोज दी गई।
किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 40 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। पहले दिन निजी अस्पतालों पर 59 डोज के साथ शुरुआत हुई। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर द्वारा सर्वाधिक 272 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार अणचा बाई अस्पताल में 179, फोर्ट डिस्पेंसरी पर 137, मेडिकल कॉलेज में 123, यूपीएचसी नंबर 4 में 118, यूपीएचसी नंबर 7 में 109 व मुक्ता प्रसाद डिस्पेंसरी में 101 विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में शहर से लेकर गांव तक 73 टीकाकरण केंद्र स्थापित कर अधिकाधिक लाभार्थियों को प्रति रक्षित करने की तैयारी है। विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं । साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था रहेगी।