बीकानेर : पुलिस थाना सदर ने की एक अनोखी पहल

बीकानेर : पुलिस थाना सदर ने की एक अनोखी पहल

Share

वार्ड वासियों के साथ लगाई “चौपाल”

रोजा इफ्तार में बीकानेर पुलिस ने की शिरकत

हैलो बीकानेर, बीकानेर।  आज वार्ड स.47 भुट्टो का बास में रोजा अफ्तार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर सीओ राजेंद्र सिंह राठौड़ एंव पुलिस थाना सदर एस एच ओ ऋषिराज सिंह पहुचे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद शहाबुदीन भुट्टो ने की, जहाँ इफ्तार के बाद पुलिस विभाग द्वारा वार्ड वासियों के साथ चौपाल लगाकर सभी से कानून व्यवस्था को लेकर अलग अलग सुझाव लिए गए।

कांग्रेस प्रवक्ता एंव वार्डवासी फिरोज भाटी ने बताया कि आज भुट्टो के बास से पुलिस थाना सदर ने एक अनोखी पहल करते चौपाल लगाने का कार्य किया, जिसमे पुलिस अधिकारियों ने सर्वप्रथम सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुवे वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस चौपाल में वार्ड के सेकड़ो गणमान्य नागरिको ने शिरकत की ।

बीकानेर : पुलिस थाना सदर ने की एक अनोखी पहल
बीकानेर : पुलिस थाना सदर ने की एक अनोखी पहल

वार्ड पार्षद शहाबुदीन भुट्टों, राजू खान, हाज़ी समसु खां, उस्मान खां पटवारी, पूर्व पार्षद कुम्भाराम मेघवाल, हाज़ी उस्मान घल्लू, असलम अली, अब्दुल रहमान लोदरा, सत्तार अली भुट्टों, शहजाद अली, नथू खाँ पहलवान, कासम अली ने वार्ड की विकट समस्याओं के निरावरण की मांग सहित सुझाव भी रखे ।

सदर सीओ राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एंव पुलिस का अपराधियों में भय आवश्यक है, क्षेत्र वासियों से सीधे संवाद करने आज हम सभी रूबरू होने आये है, वार्ड 47 के दोनों चौराहों पर जल्द ही यातायात पुलिस की घुमटी लगा दी जायेगी इसके अलावा वार्ड के मुख्य मार्गों पर जल्द ही थानाधिकारी एंव बीट अधिकारी के नाम अंकित कर दिए जाएंगे, आपकी मांग के निस्तारण हेतु वार्ड के दूरदराज मतदान केंद्रों को नजदीक करने हेतु भी प्रयास हमारे द्वारा किया जायेगा ।

बीकानेर : पुलिस थाना सदर ने की एक अनोखी पहल
बीकानेर : पुलिस थाना सदर ने की एक अनोखी पहल

सदर थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा की कमी के कारण जागरूकता कम है, हम सबको मिलकर वार्ड में शिक्षा का प्रतिशत बढ़ाना है, आगामी चुनाव को देखते हुवे वार्ड के बीएलओ की भूमिका की मिली शिकायत हेतु संबधित अधिकारी से चर्चा करेंगे साथ साथ आपकी संमस्त वाजिब मांगो एंव सुझावों पर गौर फरमाया जायेगा। वार्ड वासियों को भी क्षेत्र में छोटे मोटे अपराधों पर अंकुश लगाने में आगे आना होगा ।

इनके अलावा आज हुवे इस कार्यक्रम में सबीर भुट्टो, रफीक भुट्टों, सलीम पड़िहार, महबूब अली घल्लू, सलीम भुट्टों, हाज़ी वजीर खां, बरकत अली भुट्टों, सत्यनारायण मेघवाल, खोतु खां, अहमद अली लाड़, अहसान पड़िहार, आरिफ अली, हाज़ी आमिर खां, रमजान अली, कालू खान, पप्पू ढूढी, मंगतू खां, जलालदीन भुट्टो, फिरोज भुट्टो, जाफर अली सहित कई वार्ड वासी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page