जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर के देशनोक में तैनात जोधपुर विद्युत वितरण निगम के जेइएन प्रकाश प्रजापत को आज पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पुनिया ने बताया कि जेइएन प्रकाश प्रजापत ने यह रिश्वत परिवादी से विद्युत चोरी के प्रकरण में जुर्माने की धमकी देकर ली थी।
उन्होंने बताया कि जेइएन ने परिवादी को विद्युत चोरी के मामले में लगातार भारी जुर्माना लगाने की धमकियां दे रहा था। उसने परिवादी से 35 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी तथा दोनों के बीच बीस हजार रूपये देने की बात पक्की हुयी थी। जेइएन ने इस प्रकरण में पांच हजार रूपये पहले भी लिये थे।
उन्होंने बताया कि ब्यूरों की टीम ने जेइएन को देशनोक में निगम के कार्यालय के बाहर परिवादी से राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से राशि बरामद की। उन्होंने कहा कि ब्यूरों ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।