hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर। दिनांक 27.07.2020 को पवन कुमार पुत्र जगदीश गहलोत जाति माली उम्र 25 वर्ष निवासी पंचमुखा हनुमान मंदिर रानी बाजार पीएस कोटगेट जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरा छोटा भाई नारायण जो दिनांक 25.07.2020 को बीकानेर में हमारे घर पर था। शाम को रात्री 07.00 या 08.00 बजे मेरे भाई नारायण के फोन पर बिग्गा निवासी भैरु पुत्र लक्ष्मकण पुरी द्वारा फोन करके अपने गांव आने को कहा क्योकि भैरु के साथ मेरे भाई नारायण का पैसों का लेन देन था।

भैरु द्वारा फोन करने पर मेरा भाई नारायण अपने दोस्त राहूल को साथ लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिग्गां गांव भैरु के घर आये जहां भैरु तथा भैरु के पिता लक्ष्मरण पुरी, भैरु की मासी का बेटा आशिष गिरी भैरु का मामा व 5-6 अन्य लोग वहां पहले से घात लगाकर बैठे थे।

जाते ही मेरे भाई नारायण को मकान के अंदर ले गये तथा मेरे भाई को रात को करीब 10-11 बजे उपरोक्त लोगो द्वारा बेहर्मी से अंधाधुंध लोहे के सरिया थाप आदि से मारपीट की नारायण के दोस्त् ने बचकर दूर जाकर मुझे तथा मेरे परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी। तथा गांव बिग्गा के सरपंच आदि द्वारा रात को पुलिस को सूचना दी तथा गांव वालों ने पुलिस के साथ मेरे भाई को इलाज के लिए डूंगरगढ़ हॉस्पीेटल पहुंचाया व 2 दिन तक मेरे भाई के इलाज में लगा हुआ था। मेरे भाई को पीबीएम हॉस्पीाटल के डॉक्टर का इलाज चल रहा है जिसके पुरे शरीर में जगह जगह चोटे लगी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हेतराम सउनि के सुपुर्द किया गया । दौराने इलाज दिनांक 07.08.2020 को मजरूब नरेश उर्फ नारायण की मृत्यू हो गई जिस पर प्रकरण में धारा 302,143 भादस जोडी गई व अग्रिम अनुसंधान वेदपाल शिवराण पुनि थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।

दौराने अनुसंधान सीओ धर्माराम श्रीडुंगरगढ आरपीएस के निर्देर्शो से थाना स्तर पर प्रकरण हाजा में वांछित आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई। पूर्व में मुल्जिम लक्ष्मण व मुल्जिम जगदीश को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया था। आज दिनांक 20 अगस्त को दो अन्य नामजद आरोपी भेरूगिरी व आशीष को गिरफ्तार किया गया। नामजद चारो आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page