चूरू hellobikaner.in उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी के निर्देशानुसार अलग-अलग टीम गठित कर चाईनीज माँझे की रोकथाम हेतु उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भेजी गई टीमों ने विभिन्न माँझा विक्रेताओं के दुकानों पर रेड मारकर चाईनीज मांझा के रोल जब्त कर नष्ट किए।
एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि तहसीलदार धीरज झाझड़िया, पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार आदि ने छापामार कार्यवाही करते हुए 400 चाईनीज माँझे के रोल लालजी क्याल पतंगवाले से जब्त कर नष्ट किए।
इसी प्रकार आयुक्त नगरपरिषद, चूरू के नेतृत्व में 04 चाईनीज माँझे के रोल जब्त कर नष्ट किये गये। अधिशाषी अधिकारी, रतननगर के नेतृत्व में रतननगर कस्बा में स्थित दुकानों से 06 चाईनीज माँझे के रोल जब्त कर नष्ट किये गये। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि प्रतिबंधित मांझा की बिक्री कर रहे दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।