बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता के निर्देश के बाद शुक्रवार को पब्लिक पार्क से लेकर ढोलामारू अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में जिला कलक्टर मेहता ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उन्हांेने कहा कि इस मार्ग को सुन्दर और साफ-सुथरा बनाने के लिए आवश्यक है कि अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाया जाए।
नगर विकास न्यास, नगर निगम और पुलिस द्वारा की इस संयुक्त कार्रवाई में गाड़ों को हटाकर रास्ता सुगम कर दिया गया। न्यास के तहसीलदार अशोक अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह की गई कार्रवाई में पब्लिक पार्क में मुख्य मार्ग पर रास्ता अवरुद्ध कर हेलमेट बेचने वाले तथा अन्य पेय पद्धार्थ बेचने वाले ठेलों को भी हटाया गया। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ के सामने ज्यूस व अन्य ठेलोें को भी हटा दिया गया है। ढोला मारू होटल के सामने फुटपाथ और मुख्य सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा फल फ्रूट और सब्जी आदि दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर रखा था, उसे भी हटा दिया गया है।
बीकानेर : 32 के बाद 12 फिर आए कोरोना पॉजिटिव केस सामने, इन क्षेत्रों से ….
जिला कलक्टर ने कहा कि भविष्य में यहां कोई व्यक्ति अतिक्रमण ना करें तथा अस्थायी दुकानें ना लगे, इसके लिए न्यास और पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमण करेंगे। साथ ही उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे जहां भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण देखें, प्रशासन को सूचित करें।