Share

बीकानेर hellobikaner.in पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार देर रात शहरी क्षेत्र का औचक दौरा किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में खुली दुकानें बंद करवाई और कोरोना एडवाइजरी की शत प्रतिशत अनुपालना की हिदायत दी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया सहित अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड होते हुए जस्सूसर गेट, चौखुटी पुलिया, हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों और आमजन को कोरोना एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में खुली दुकानों को बंद करवाया।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी तथा यदि कोई एडवाइजरी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलेक्टर बिंदु खत्री, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सौंकरिया सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी साथ रहे।

यह खबरें भी पढ़ें : 

बीकानेर में कोरोना : मंगलवार को इन क्षेत्रों से सामने आये 74 रोगी, देखें लिस्ट

इस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति अवकाश व मुख्यालय छोड़ने पर लगी पाबंदी

रामदेवरा दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहतभरी खबर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page