Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना मरीज सामने आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी है।सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा बताया की आज 16,22,7 उसके बाद 10 और अभी फिर 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। आज अभी तक 62 कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए है वही आज MDV कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय महिला गायत्री देवी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3542 पहुँच चूका है।

अभी आए 7 पॉजिटिव केस बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी से सामने आए है।

जो 10 मरीज आए वो बीकानेर के बीछवाल, उदयरामसर, जवाहर नगर, पाबूजी मंदिर के पास करनासर और नोखा के वार्ड नम्बर 18 व वार्ड नम्बर 8 से सामने आए थे।

तीसरी रिपोर्ट में आए 7 मरीज बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम के पास, बीएसएफ कैंप ,रानी बाजार, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़ और  दम्माणी चौक क्षेत्रों से सामने आए थे।

दूसरी रिपोर्ट में आए 22 मरीज बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, लखोटिया चौक, रंगोलाई महादेव के पास, मोहता चौक, सादुलगंज, गंगाशहर रोड़, सवाईसर चौहानो की मस्जिद, जेल रोड़, मुक्ताप्रसाद, पुरानी गिन्नाणी, जोगमाया मंदिर, हर्षो का चौक, विश्वकर्मा गेट, कोलायत वार्ड 15 , वैध मघाराम कॉलोनी, मंडाल चारणान क्षेत्रों से मिले थे।

वही पहली रिपोर्ट में आए 16 मरीज बीकानेर के मरीज ईदगाह बारी, रूपचंद मोहनलाल के पास, पूगल रोड माखन भोग के सामने, डागा चौक, नई मस्जिद के पीछे रानीबाजार, बारह गुवाड, एमएम स्‍कूल के पास, वार्ड नंबर 3, 10, 13 और 14 जसरासर (नोखा) क्षेत्र से सामने आए थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page