बीकानेर hellobikaner.com जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम में शनिवार को शहर में घूम कर विभिन्न किराना व्यवसायियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश की कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों को मोबाइल से संपर्क कर आर्डर ले लें ताकि लोग आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाजार में ना आए।
दुकानदार अपने व्हाट्सएप नंबर और टेलीफोन नंबर दोनों ही दुकान के बाहर बड़े अक्षरों में चस्पा कर दें। जिला कलेक्टर की समझाइश का असर भी अब दिखने लगा है। दुकानदार अपना मोबाइल नंबर आदि दुकान के बाहर लिखने लगे हैं साथ ही दुकान के बाहर गोल चक्कर अलग-अलग कलर से बना कर रखते हैं ताकि ग्राहक दूर दूर खड़े होकर सामान ले।
दुकानदारों ने बातचीत में जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उनके सर्विस बॉय को रोका जा रहा है। जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि परचून का सामान पहुंचाने जो सर्विस ब्वॉय जाए उसे नहीं रोका जाए ।