बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पूगल रोड शाखा में शुक्रवार को खतरे का अलार्म बजने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गयी और बैंक में डकैती या चोरी की आशंका से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 7:20 बजे अलार्म बजना शुरू हुआ जो बीस मिनट तक लगातार बजता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस सम्बन्ध में पुलिस तथा बैंक अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन ना तो बैंक अधिकारी मौके पर आए ना ही पुलिस। बैंक प्रबन्धक एसएस मेघवाल भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। उनका कहना था कि बैंक का अलार्म बजने की सूचना उन्हें मोबाइल के जरिए मिल गयी थी, लेकिन यह अलार्म क्यों बजा इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पता चला है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीस मिनट तक अलार्म बजता रहा।