hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओ के संबंध में आज मोहनसिंह वेलफेयर सोसाइटी के शिष्टमंडल के द्वारा पीबीएम कार्यवाहक अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी को ज्ञापन दिया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीबीएम असद अस्पताल में नर्सिंग कर्मी द्वारा परिजन के साथ अभद्रता और मारपीट करने का मामला भी बताया और उस पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया साथ ही बताया कि सभी डॉक्टर नर्सिंग कर्मी पूरा स्टाफ पूरे गणवेश में वह नेम प्लेट के साथ रहे ज्ञापन में बताया कि पीबीएम अस्पताल में निजी एंबुलेंस एवं परिसर के अंदर खड़ी रहती है। उनको परिसर से बाहर खड़ा करवाएं अंदर सिर्फ सरकारी वह नहीं खड़ी रहे कॉविड अस्पताल में हो रही अनियमितता अनियमितताओं को संज्ञान में लें।

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों के लिए सेनेटाइजर व स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है। सोसायटी के सचिव वेद व्यास ने बताया कि वहीं दूसरी तरफ आमजन में भय व्याप्त है तो वहीं अस्पताल के बाहर बिस्तरों का गोरखधंधा चल रहा है जिसे महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है इसे तुरंत रोका जाए अन्यथा महामारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

कार्यवाहक अधीक्षक को बताया कि परिसर के चारों तरफ अंधेरा छा चुका है 1 वर्ष पूर्व अस्पताल में लाइटों के लिए सोसाइटी की तरफ से आंदोलन किया गया था और लाइट जल गई थी पर आज पूरी अंधेर नगरी बन चुकी है।  साथ ही सचिव वेद व्यास ने अधीक्षक को चेतावनी दी गई कि अगर आगामी दिनों के अंदर इन सभी बिंदुओं पर पूर्णता कार्रवाई नहीं हुई तो सोसायटी के द्वारा एक बड़ा आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार स्वयम अधीक्षक महोदय होंगे। शिष्ट मंडल में  अनिल हर्ष,पवन सुथार,विक्रम सिंह राजपुरोहित मोहित आचार्य विमल स्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page