Share

बीकानेर, 4 अक्टूबर। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सम्बलन के लिए महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 24 से 28 नवम्बर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इसकी तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। गुप्ता ने बताया कि अमृता हाट के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के महिला स्वयं सहायता समूहों को मंच उपलब्ध करवाना है। पांच दिवसीय अमृृता हाट में लगभग 100 स्टॉल उपलब्ध लगाई जाएंगी, जिनमें संभाग के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, गोष्ठियाें आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अमृता हाट के सफल व सुव्यवस्थित संचालन के लिए सम्पूर्ण तैयारियां समय रहते कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले से आने वाले स्वयं सहायता समूहों को समय रहते सूचित किया जाए तथा उन्हें आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। मेले का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करवाया जाए तथा मेले के दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी जाए। उन्होंने मेले के दौरान आवास, भोजन, साफ-सफाई आदि की पूरी व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम समन्वित रूप से कार्य करें। इस दौरान ग्रामीण हाट परिसर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।

पूर्व में आयोजित मेलों में 34 लाख की हुई बिक्री

बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मेघा रतन ने बताया कि संभाग मुख्यालय पर अब तक दो अमृता हाट मेलों का आयोजन किया जा चुका है। वर्ष 2015 में 11 लाख तथा जनवरी 2017 में आयोजित मेले के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों ने 23 लाख रूपए के उत्पादों की बिक्री की। उन्होंने बताया कि पहले मेले में 74 तथा दूसरे में 100 स्वयं सहायता समूहों ने भागीदारी निभाई। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ राकेश कुमार, नगर निगम उपायुक्त डॉ. राष्ट्रदीप यादव, सीओ ट्रेफिक प्रताप सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया, एसीपी सत्येन्द्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ डॉ. नरेन्द्र सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कविता स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित

जिला महिला सहायता समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया कि समिति को महिलाओं के शोषण एवं प्रताड़ना के सम्बंध में एक प्रकरण प्राप्त हुआ जिसमें 20 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम के तहत 14 प्रकरण प्राप्त हुए, जिन पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गठित नियमों व कानूनों के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page