बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। बीकानेर के अनिल भाटी को चीन सरकार ने 2018-न्यू ईरा यूथ्स रोल माॅडल अवार्ड से सम्मानित किया है। चीन में 10 सक्रिय युवाओं को इस पुरस्कार से अलंकृत किया गया जिनमें अनिल भाटी एकमात्र भारतीय हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर में सीटीआई भोजराज मारू के पुत्र अनिल भाटी जून 2016 में चीन में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फीड बैक टीम में शामिल थे।
चीन सरकार की ओर से देश में निवेश के प्रति लोगों में रूझान पैदा करने, जी-20 शिखर सम्मेलन में सक्रियता निभाने और युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करने के लिए कुल 10 युवाओं का चयन किया गया। अनिल भाटी उन चार भारतीयों में शामिल थे जिन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चीन का सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक फीड बैक दिया था। लेकिन उन चार में से केवल अनिल भाटी को ही चीन सरकार ने 2018-न्यू ईरा यूथ्स रोल माॅडल अवार्ड के लिए चुना।
अनिल भाटी ने विश्व के दूसरे सबसे सुन्दर शहर हांगझेऊ में स्थानीय स्तर पर भी कई नैवेशिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हाल ही हांगझेऊ में अपनी टैक कम्पनी के माध्यम से अनिल भाटी ने स्थानीय नैवेशिक प्रस्ताव भी तैयार किए। उनकी कम्पनी को भी अच्छा प्रतिसाद मिला। दो दिन पहले यह पुरस्कार हांगझेऊ के सिटी टाॅउन हाॅल में स्थानीय नेताओं ने एक साथ दस पुरस्कार दस युवाओं को प्रदान किए। यह पुरस्कार मिलने पर बड़ी संख्या में बीकानेर के नागरिकों ने भाटी को बधाई दी है। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और रनिंग स्टाफ ने सीटीआई भोजराज मारू को बधाई दी।