hellobikaner.in

Share

जिला चिकित्सालय, बीकानेर एवं रोटरी क्लब, मरूधरा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

बीकानेर hellobikaner.in एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल व रोटरी क्लब, मरूधरा के संयुक्त तत्वावधान में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे रोटरी भवन में एमजीएसयू, कुलपति विनोद कुमार सिंह, मदनलाल भाटी, जिला न्यायाधीश, बीकानेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर डॉ. ओ.पी. चाहर, डीजीएन रोटेरियन राजेश चूरा, पूर्व सहप्रांतपाल रोटे शशिमोहन मुंधड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में भामाशाह व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह व देशभक्ति गीतो का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त समारोह में जिला चिकित्सालय, बीकानेर में समय-समय पर रोगी हित में आवश्यक उपकरण व अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाने वाले भामाशाह रोटरी मरूधरा, राजीव यूथ क्लब, बीकानेर के अनिल कल्ला, कोरोना राहत कोष संस्थान के महेन्द्र कल्ला एवं हेमु पुरोहित, पुष्पा देवी मेमोरियल संस्थान के महेश जोशी, हाजी माशूक अली, रमेश अग्रवाल, प्रमोद खजांची, महावीर इन्टरनेशनल, मानव सेवा संस्थान के सुशील वैद, अनिल सोनी ’झूमर सा’, योगेश रावत ’खाओसा’, बीएमके ग्लोबल फाउन्डेंशन, होटल वृंदावन परिवार सहित 24 भामाशाहों का सम्मान किया गया।

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश बावेजा ने बताया कि चिकित्सा कर्मियों, भामाशाहों और गणमान्यजनो की उपस्थिति मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के पेन प्रोजेक्ट मे  अंगदान, देहदान हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया जिसमे देहदान संकल्पि रोटे किशोर सिंह राजपुरोहित, इनरव्हील अध्यक्षा लता मुंधड़ा रोट्रेक्ट गौरव मुंधड़ा ने अपना संकल्प दोहराते हुए विशिष्ट उद्बोधन देते हुए मानवता की भलाई हेतु इस कार्य को करने के लिये सबको प्रेरित किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे  महिपाल चौधरी ने बताया कि समारोह में कोरोना महामारी के दौरान समर्पित भाव से दिन रात रोगी हित में कार्य करने वाले कोराना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. चम्पालाल सोनी, डॉ. जसविन्द्र गिल, डॉ. वी.के. गांधी, रूपा राय,  सुरभी सक्सेना,  महिपाल चौधरी,  रीनमपाल, अनिल रंगा,  मंजू बिश्नोई, अंजना कुमारी सहित 12 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।

समारोह व देशभक्ति गीतों के रंगा-रंग कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे अमित वशिष्ठ व अंजना कुमारी ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा, खाओसा एवं आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में भामाशाह सम्मान के साथ-साथ संगीत एवं नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों ने महौल को देश-भक्ति रंग दिया, जिसमें मुख्य रूप से अमन कला केन्द्र के अध्यक्ष मो. रफीक कादरी जी, डॉ. प्रवीण चतुर्वदी, डॉ. हिमांशु दाधीच, रोटे डॉ पुनित खत्री, विनय गोस्वामी ने देश-भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में समा बांधा तथा जिला अस्पताल परिवार की तरह से मंजू बिश्नोई, एकता, नोमान, एलिसिया एवं प्रांजल ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर रोटरी क्लब मरूधरा के सचिव रोटे पंकज पारीक, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, उपाध्यक्ष मनोज कुड़ी, पूर्व सचिव अनीश अहमद, रोटे ऋषि धामू, सीए संजय विजय, रोटे राजेन्द्र गुप्ता सहित शहर के गणमान्य जनों ने शिरकत की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page