हैलो बीकानेर। प्लास्टिक मुक्त और ग्रीन दीवाली इनिसिएटीव के तहत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैन मार्केट और केइएम रोड़ पर आमजन एवं व्यापारियों को पारंपरिक मिट्टी के दीपक जलाने तथा प्लास्टिक पॉलीथीन मुक्त भारत बनाने की बात समझाई ।
इस अवसर पर महेंद्र ढ़ाका ने बताया कि 5000 मिट्टी के दीपक एवं कपड़े की पॉलिथीन व्यापारियों को वितरीत कर ग्रीन दीवाली का संदेश दिया। शिव प्रजापत ने बताया कि सार्थक एवं ग्रीन दीवाली हेतु समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में सोनू चड्ढा, वेद व्यास, विक्रम सिंह राजपुरोहित, निशांत गौड़, राजेश कौशिक,रमेश पौड़ , रामनिवास बिश्नोई, पुनमचंद घिंटाला, कैलाश बिश्नोई, सोहन लाल गोदारा, इरफान, अमित रोझ, चिराग तनेजा, प्रखर मित्तल इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए।