Share
बीकानेर। व्यास कॉलोनी के सभागार में रविवार को कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर के खतरे को पहचानने एवम शीघ्र जांच के लिए छात्र एवं छात्राओं को बताया गया राजकीय सॅटॅलाइट अस्पताल के वरिस्ठ डॉक्टर संजय खत्री ने छात्रों को कैंसर के पूर्व संकेत लक्षण आदि के बारे मे बताया।
जंक फ़ूड का छात्रों के जीवन मे दुष्प्रभाव तथा कैंसर के जोकिम को कम करने के लिये स्वस्थ जीवन शैली के विकल्प बताये संस्थान की संचालिका  विमला खत्री ने छात्रों को शुद्ध खाना एवं पौस्टिक आहार खाने की सलाह दी।

संस्थान के अमित मोदी ने छात्रों को नियमित योगाभ्यास एवं दैनिक दिनचर्या में सुधार एवं तली हुई बाजार की वस्तुएं ना खाने की सलाह दी तथा विजय खत्री ने छात्रों को गुटखा पान मसाला ना खाने की सलाह दी इस मौके पर प्रमोद कुमार मोदी एवं विनीत खत्री ने भी अपने विचार रखे तथा सभागार में महादेव मोदी, अभिषेक ओझा, आनंद देरासरी, सुकेत ठाकुर, राकेश सनी, जावेद, घनश्याम रोहित योगेश आनंद हरीश विक्रम आदि छात्र गण उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page