हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। मेडिकल कॉलेज बीकानेर के तरणताल स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूबने से मौत के मामले में बच्चे के परिजनों ने स्विमिंग पूल व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी गोपाल लाल ने जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया की मेरा पुत्र कार्तिक मेडिकल कॉलेज ग्राउंड तरणताल में तैराकी सिखने के लिए कई महीनों से जा रहा था।
दिनांक 09 अगस्त 2024 को सुबह 7.30 बजे मेरा पुत्र जब मेडिकल कॉलेज ग्राउंड तरणताल में तैराकी सिखने के लिए गया था उसके बाद सुबह 9.32 बजे फ़ोन आया की उसके पेट में पानी भर गया है आप तुरंत पीबीएम के ट्रोमा सेंटर आ जाओं।
जब हम वहां पहुंचे तो वो लोग वहां से फरार हो चुके थे। मृतक बच्चे के पिता का आरोप है की बच्चे की मौत कॉलेज ग्राउंड तरणताल व्यवस्थापक विजय शर्मा की लापरवाही की वजह से हो गई। पुलिस ने विजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जेएनवी थाने सहायक उप निरीक्षण मांगीलाल को सौपी है।
मृतक कार्तिक एक विदेशी कम्पनी में पिछले एक साल से काम कर रहा था। कार्तिक ने आई आई टी रुड़की से की थी वह फ़िलहाल वर्क फॉर्म होम कर रहा था।