Share

बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में किसानों से ठगी करने वाले दो युवकों से अब खाजूवाला पुलिस पूछताछ कर रही है। इन युवकों को पिछले दिनों अनूपगढ़ पुलिस ने पकड़ा था और वहीं जेल में बंद थे। प्रॉडक्शन वारंट पर खाजूवाला में पूछताछ के दौरान तीस से ज्यादा किसानों से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में सख्ती से पूछताछ हो रही है।

 

ऐलनाबाद हरियाणा निवासी राकेश कुमार मेघवाल व 26 डीओबीबी निवासी मुकेश कुमार जाट को खाजूवाला पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इन दोनों ने मिलकर तीस से ज्यादा किसानों से कहा कि 45-45 हजार रुपए में उनके ट्रेक्टर किराए पर लगा दिए जाएंगे। उनके ट्रेक्टर सोलर कंपनी में किराए पर लगा दिए जाएंगे। इससे उन्हें अच्छी आय होगी। लोगों ने रुपए दे दिए लेकिन सोलर कंपनी में उनके ट्रेक्टर किराए पर नहीं लगे। इस पर खाजूवाला के 4 केजेड़ी निवासी महिला राजेन्द्र कौर ने 15 अक्टूबर को खाजूवाला थाने में ट्रैक्टर ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 30 से अधिक अलग-अलग वारदातें स्वीकार की है और विभिन्न पुलिस थानों में 1 दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।

 

फिलहाल खाजूवाला पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं हैड कांस्टेबल अरविंद यादव के नेतृत्व में ट्रैक्टरों की बरामदगी के लिए पुलिस के जवानों ने पंजाब व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर दबिश भी दी थी।खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया की सोलर कंपनी में 45000 रुपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर ट्रैक्टर लगाने का झांसा देकर उसके साथ ठगी हुई है।

 

जिस पर हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव ने कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ उप कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी ऐलनाबाद हरियाणा निवासी राकेश कुमार मेघवाल व 26 डीओबीबी निवासी मुकेश कुमार जाट को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अनुसंधान में आरोपियों ने 30 से अधिक वारदात कबूल की है। विभिन्न पुलिस थानों में 1 दर्जन के करीब मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है व अनुसंधान जारी है। वहीं ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए पुलिस पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा तलाश की जा रही हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page