Share

हैलो बीकानेर बीकानेर में आज पीबीएम हेल्प महिला कमेटी की ओर से मेडिकल कॉलेज में मेडिकल प्राचार्य को मुमताज शेख के नेतृत्व में चुडिया भेंट की और कार्य नहीं होने पर चुडिया पहनकर बैठ जाने को कहा ।

कमेटी की मुमताज शेख ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की समस्याओं और भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही को लेकर पिछले 6 माह से कमेटी की और से आंदोलन चलाया जा रहा है। जिस पर नाही बीकानेर प्रशासन और ना ही पीबीएम प्रशासन और राज्य सरकार की कोई गौर कर रही है। कमेटी की मुमताज शेख ने बताया प्लेंसमेंट कम्पनी की ओर से अस्पताल परिसर में कुछ ठेके लिए हुए जैसे सुरक्षा, चदर धुलाई, वार्ड बॉय, कम्प्यूटरकर्मी, कच्ची रसोई का सामान ऐसे ठेकेदारों को कमिश्नर के आदेश के अनुसार फर्म को नाम नम्बर सहित ब्लेकलिस्ट करने के आदेश हुए थे।

लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।  पीबीएम अस्पताल में जांचों के लिए दवाईयों लिए जो दर-दर मरीज व मरीजों के परीजन भटक रहे है इस समस्या को अगर तुरन्त प्रभाव से सहीं नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। काफी दिनों से पीबीएम अस्पताल के सीसीटवी कैमरे भी खराब पड़े है सफाई बदहाल है। पीबीएम प्रशासन जनता को गुमराह कर है है। अगर समय रहते जल्द से जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई तो इस आंदोलन को अग्र बनाकर आमरण अनशन किया जाएगा। देखे वीडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page