हैलो बीकानेर न्यूज hellobikaner.com बीकानेर के सबसे व्यस्त कोटगेट थाने में पिछले लंबे समय से खाली पड़े थानाधिकारी की कुर्सी पर आज सीआई प्रदीप सिंह चारण पदभार ग्रहण कर लिया है।
जब से सीआई मनोज मारा का कोटगेट थाने से स्थानान्तरण हुआ है तक से कोटगेट थानाधिकारी की कुर्सी खाली पड़ी थी। हालांकि सीआई मनोज माचरा के स्थानान्तरण के बाद बीकानेर पुलिस अधिक्षक योगेश यादव ने ट्रैफिक इंचार्ज सीआई प्रदीप चारण को कोटगेट थाने की कमान सौपी थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से चारण ने पदभार नहीं संभाला था लेकिन अब सीआई प्रदीपसिंह चारण ने कोटगेट थाने में थानाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चारण पदभार ग्रहण करते ही आज सुबह बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने 01 अक्टूबर की रात हुई चाकुबाजी की घटना में घायल मधुसुदन से घटना की जानकारी ली है। चारण ने थाने में टीमें गठित कर आरोपियों को पकडऩे के प्रचास तेज कर दिए है।