हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आज आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलैक्टर कार्यालय के सामने पटाखे छोड़े, नाचे झूमे और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत और प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने इस अवसर पर कहा की आज की जीत ने जनता के संदेश को सामने लाकर रख दिया है की जो महंगाई से राहत की बात करेगा, जो जनता की तकलीफों को लेकर आवाज उठाएगा, रोजगार बढ़ाने का विकल्प देगा और हर तरह से जनता की तकलीफ को दूर करने का ग्राफ पेश करेगा।
वही उसका नायक होगा हिंदू मुस्लिम जाती धर्म के नाम पर देश को बांटने वालो को जनता की गाढ़ी कमाई को चंद पूंजीपतियों पर लुटाने वालो को जनता ने पूर्ण रूप से नकार कर अपने इरादे जाहिर कर दिए है और आने वाले राजस्थान के चुनावो में भी आप देखना कांग्रेस अपने कार्यों की बदौलत और जनता को राहत की बदौलत पुनः सता पर काबिज होगी।
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की कर्नाटक तो अभी झांकी है आप देखिएगा की देश को तोड़ने वाले इन नापाक लोगो को जनता आगामी विधानसभा चुनावों में सबक सिखाएगी ये जीत कांग्रेस की नही आम जनता की जीत है जो सही और गलत का फैसला करना जानती है।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की भाजपा ने इन चुनावो में धार्मिक भावनाओं को भड़काकर बजरंग बली के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की लेकिन स्वय बजरंग बली ने कांग्रेस का साथ देते हुए भाजपा को संदेश दिया है की धर्म और देवी देवताओं के नाम पर जनता को ठगना अब नही चलेगा चले बजरंग बली तोड़ी भ्रष्टाचार की नली।
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य बिसनाराम सियाग, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष सहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी,कोषाध्यक्ष रवि पारीक, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर सुनीता गौड़, देहात राजकुमारी व्यास,महासचिव रवि पुरोहित, राहुल जादूसंगत, प्रेम रतन जोशी त्रिशूल, मनोज किराडू, सचिव अभिषेक गहलोत, हाजिर खान, सफी खान, आरिफ भुट्टो, मुमताज शेख, अर्चना नांगल,संतोष पडिहार, सैयद रईस अली, सोहन राव, सफि खान ताहिर हसन कादरी, चंद्रशेखर चवरिया, नारायण जैन मनोज व्यास, सोशल मीडिया जिला प्रभारी अकरम अली, सुरेंद्र डोटासरा लक्ष्मी तंवर, वंदना जोशी अब्दुल रहमान लोदरा, बुद्धिप्रकाश, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे जो की कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे