Bikaner UIT

Bikaner UIT

Share

बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित एवं करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में रही त्रुटि को पुनः दुरूस्त करने की निर्धारित अवधि (डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड) में ठीक करने की जिम्मेदारी तय की गई है। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने न्यास के 66 निर्माण कार्यों की सूची जारी कर इस संबंध में आमजन को जागरूक करते हुए सहयोग की अपील भी की है।

उन्होंने बताया कि सड़क, नाले-नालियां और अन्य निर्माण कार्य, जो संबंधित एजेन्सी या ठेकदारों के मार्फत करवाए गए हैं, उनके लिए नियमानुसार अवधि का निर्धारण किया जाता है। अब कार्यकारी एजेन्सी को निर्माण की लागत, कार्य की पूर्णता का समय और त्रुटि दुरूस्त करने की अवधि दर्शाने वाली सूचना भी निर्माण स्थल पर चस्पा करनी होगी।

सूची पर क्लिक करे सूची 

गौतम ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे निर्माण कार्यों की देख-रेख करें और काम में रही त्रुटि को निर्धारित अवधि में तत्काल दुरूस्त करवाने की पहल करें। यह निर्णय आम-लोगों के हित में सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए लिया गया है। इससे निर्माण-कार्यों की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार भी आएगा। अध्यक्ष ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि कार्य की डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड की जानकारी सावर्जनिक की गई है। वर्तमान में चल रहे कार्यों की सूची और समय अवधि आदि की संपूर्ण जानकारी नगर विकास न्यास के नोटिस बोर्ड तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर आम लोगों के अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है।

बीकानेर नगर निगम उप-महापौर का चुनाव बुधवार को

कार्यस्थल पर लगी होगी दिनांक
न्यास अध्यक्ष गौतम ने बताया कि 1 दिसंबर से नगर विकास न्यास द्वारा जो निर्माण कार्य करवाए जाएंगे, वहीं मौके पर ही यह भी चस्पा किया जाएगा कि कार्य की लागत कितनी है और साथ ही यह भी लिखा होगा कि इस कार्य का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड कितना है। यह हो जाने के साथ ही संबंधित के मोबाइल नंबर भी लिखे होंगे, ताकि अगर कार्य में डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड के दौरान ही टूट-फूट हो जाती है या कार्य उपयोग के लायक नहीं रहता है, तो संबंधित को सूचना भी की जा सकती है, साथ ही न्यास को भी आम आदमी बता सकता है। सूचना मिलने के साथ ही संबंधित ठेकेदार से कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page