Share

बीकानेर hellobikaner औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद बज्जू के एक मेडिकल स्टोर तथा दो लेबोरेट्री को सीज कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश के बाद मंगलवार को बज्जू में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बज्जू के मुख्य बाजार स्थित जम्भेश्वर मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट्स की दवाओं के कार्टून पाए गए। वहीं विकास लेबोरेट्री और बीकानेर लेबोरेट्री में नॉर्म्स की तुलना में छोटे स्थान पर संचालित होना पाया गया।

वहीं अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस कारण तीनों संस्थानों को सीज कर दिया गया। साथ ही सहायक औषधि नियंत्रक को आगामी कार्यवाही के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में यह कार्यवाही सतत रूप से की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page