Share

बीकानेर hellobikaner.in संक्रमण काल में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य वास्तविकता में श्रेष्ठ साबित हो रहे हैं। प्रशासन के निर्देशानुसार एवं पूर्व चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सेनेटाइज छिड़काव व नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि उस्ता बारी के पास संजय पैलेस में नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। सुबह करीब नौ बजे से सायं 6 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 279 जनों का टीकाकरण किया गया।

पूर्व चैयरमेन रांका के सान्निध्य में अब तक चार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए जिनमें मोहिनी देवी छल्लाणी परिवार द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 826, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान शिविर में 624, खैरपुर भवन में 313 तथा आज संजय पैलेस में 279 जनों का वैक्सीनेशन करवाया गया। शिविर में डॉ. आरके गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

हम सबको महामारी के खिलाफ जुटना होगा : सूरज देवी
पूर्व चैयरमेन महावीर रांका की माताजी सूरजदेवी ने भी शिविर में टीका लगवाया। श्राविका सूरजदेवी रांका ने कहा कि महामारी के इस दौर में हर नागरिक की जिम्मेवारी है कि संक्रमण फैलने से रोका जाए। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करके तथा वैक्सीनेशन करवा कर कोरोना वायरस को भगाया जा सकता है।

महनोत ने बताया कि शिविर में जितेन्द्र आचार्य, कवि आचार्य, गणेश आचार्य, अरुण व्यास, मनीष जोशी, राजेन्द्र शर्मा, आदर्श शर्मा, अशोक आचार्य, विजय सिंह, दूलीचन्द शर्मा, अनामिका शर्मा, दुर्गाशंकर व्यास, रमेश भाटी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

एयरपोर्ट व स्वास्थ्य केन्द्रों को किया सेनेटाइज
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में चौथे दिन मंगलवार को नाल एयरपोर्ट, जस्सूसर गेट सेटेलाइट हॉस्पिटल, फोर्ट डिस्पेंसरी, इंदिरा कॉलोनी डिस्पेंसरी, 4 नम्बर व 5 नम्बर डिस्पेंसरी व रजिस्ट्रार ऑफिस सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइज छिड़काव करवा कर संक्रमण से मुक्ति के प्रयास किए गए। प्रणव भोजक ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार सेनेटाइज छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान दौरान आनन्द सोनी, संजय स्वामी, नरेश राणा, लक्ष्मण सिंह, रामचन्द्र मारु व सोनू गहलोत आदि शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page