बीकानेर hellobikaner.in जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने अपने अधिकारीयों और कर्मचारियों को पहले ही निर्देश दिए हुए थे की आज एस पी चंद्रा ने एक इसलिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किये है जिससे कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अनुमत सेवाओं के निर्बाध संचालन में किसी तरह की परेशानी आ रही तो कॉल किया जा सकता है।
इसके लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर- 8764852595 जारी किए है। नियमों के उल्लंघन करने पर भी इन नम्बरों पर शिकायत की जा सकती है। राज्य सरकार की ओर से जारी गाईड लाइन में अनुमत गतिविधियां जैसे- मेडिकल सर्विसेज, आवश्यक सेवा परिवहन, किसानों ने अनाज मंडी में लाया जाना, अनुमत होम डिलीवरी, आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी व अन्य अनुमत सेवाओं के तहत आ जा रहे व्यक्तियों द्वारा कागजात दिखाने पर भी शहर के नाकों, जिले भर में लगए गए नाकों व अन्य स्थानों पर रोके जाने से अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या के समाधान के लिए जिला पुलिस कंट्रोल रूम बीकानेर में पुलिस हेल्पलाइन नं.8764852595 स्थापित किए गए है, जिसके प्रभारी पुलिस निरीक्षक ईश्वरानंद होंगे। अनुमत सेवाओंं से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो तुरंत उक्त हेल्पलाइन नम्बरों पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकेंगे। हैल्पलाइन प्रभारी तुरन्त उक्त समस्या को सुनकर संबंधित नाका प्रभारी या संबंधित थानाधिकारी से सम्पर्क कर तुरन्त अनुमत सेवाओंं के व्यक्तियों का निर्बाध आवागमन होना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा कही अनुमत सेवाओं के अलावा कही शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़, गली-मोहल्लों में अनावश्यक भीड़ का कोई कार्यक्रम आयोजित हो या अनुमत दुकानों के अलावा अन्य दुकानें खुली हो, या अन्य कोई गैर कानूनी गतिविधियां हो रही हो, तो भी कोई भी व्यक्ति उक्त हैल्पलाइन नम्बरों पर सूचना दे सकते है।
कंट्रोल रूम प्रभारी तुरन्त संबंंधित थानाधिकारी, वृताधिकारी को अवगत करवाकर उक्त गतिविधियों को बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। यह हैल्पलाइन नम्बर 24 घंटे कार्य करेंगे। प्रभारी को हेल्पलाइन से संबंधित एक रजिस्टर का संधारण कर रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करेंगे।