Share

बीकानेर hellobikaner.in कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने सोमवार को चार प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया तथा पांच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 6 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जॉइंट एनफोर्समेंट टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस थाने के स्टाफ, नगर निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक और जगदीश खीचड़ साथ रहे।

टीम द्वारा दुर्गा ज्वैलर्स, बाबू पटवा हाऊस, बर्तन आयरन स्टोर, पटवा पोवाई स्टोर तथा मदन मेटल स्टोर को अस्थाई रूप से सीज किया गया। वहीं एडवाइजरी की अवहेलना पर मयूरी मैचिंग सेंटर और हरियाणा जनरल स्टोर के विरुद्ध ढाई-ढाई हजार, मनोहर मैचिंग सेंटर के विरुद्ध एक हजार, मुरारी बर्तन हाऊस के विरुद्ध पांच सौ सहित कुल 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

टीम द्वारा एडवाइजरी की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। बड़ा बाजार और शहर परकोटे के भीतर दुकानदारों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पाबंद भी किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वाल प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दल के सदस्यों ने आमजन और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश भी की और कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दल में अशोक व्यास अनिल तंवर, बुलाकी सियोता, किशन व्यास, हितेश यादव, नेक मोहम्मद, विनोद स्वामी, विकास लोहिया शामिल थे।

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन :उपखण्ड अधिकारी ने सीज किए दो प्रतिष्ठान
बीकानेर hellobikaner.in कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने तथा रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखने जैसी अनियमितताओं के कारण उपखंड अधिकारी द्वारा दो प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के लिए सीज किया गया है।

उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि रंगोलाई महादेव मंदिर के पास स्थित छत्रपति ई सर्विसेज तथा कृष्णा जनरल स्टोर को तीन-तीन दिनों के लिए सीज किया गया है। प्रतिष्ठानों द्वारा यदि इस दौरान सीज को खुर्द बुर्द किया जाता है, तो इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page