हैलो बीकानेर । नगर निगम आयुक्त निकया गोहाएन ने कहा कि शहरी क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सतत् प्रयास किए जाएं।
निगम आयुक्त बुधवार को आयुक्त कक्ष में, नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले ‘खुले में शौच से आजादी’ सप्ताह की तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह सप्ताह 15 अगस्त तक मनाया जाएगा व इसके तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र को ओडीएफ करने के संबंध में निगम अधिकारी मॉर्निंग फॉलोअप करते हुए सजगता से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने बताया कि जो वार्ड अभी ओडीएफ नहीं हुए हैं, वहां आमजन को खुले में शौच नहीं जाने के लिए बैनर, माइक लगे ऑटो के द्वारा समझाइश की जाएगी। हर वार्ड में सार्वजनिक स्थानों पर ओडीएफ संबंधित नारा लेखन करवाया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि सप्ताह के तहत 10 अगस्त को विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी। 11 अगस्त को शिवबाड़ी मंदिर क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को ओडीएफ हेतु प्रोत्साहित व श्रमदान किया जाएगा। 12 अगस्त को विद्यालयी पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी, 14 अगस्त को पीबीएम अस्पताल में श्रमदान किया जाएगा व 15 अगस्त को नगर निगम में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद व राष्ट्रदीप यादव, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास रचना भाटिया, निगम अभियंता राजकुमार सिंघल, एसआरजी पवन पंचारिया व आनंद पारीक, सीडीपीओ नरेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राधेश्याम वर्मा, एडीइओ अख्तर अली, सेना प्रतिनिधि उपस्थित थे।