बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला आज शनिवार को भी जारी रहा है। लगातार आ रहे पॉजिटिव मरीजों ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में भी कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे है।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज बीकानेर में कुल 18 मरीज सामने आये है जो की गोपेश्वर बस्ती, मुक्ता प्रसाद, बारह गुवाड, नागणेची मंदिर, रानी बाज़ार, भीनासर, गंगाशहर, पुरानी लाइन गंगाशहर, एयरफ़ोर्स स्टेशन, नोखा से एक-एक मरीज सामने आया है वही नौरंगदेसर से एक साथ पांच मरीज सामने आये है।
आपको बता दें कल भी 15 मरीज सामने आये थे। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहले से ही 100 से पार चल रहा है। दरअसल कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी सावधानी नहीं बरती जा रही है। आम जनता तो दूर अस्पताल में भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क उपयोग नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए है।