बीकानेर hellobikaner.com पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में सिंथेशिस के डायरेक्टर मनोज बजाज ने कहा कि कोरोना आपदा में जो सबसे बड़ी बात सामने उभर के आई वह ये है कि इस संकट की घड़ी में जनता द्वारा जनता की सेवा की गई और इस संकट की घड़ी में कई सामाजिक संस्थाए उभर कर आई जिन्होंने सराहनीय कार्य किया।
बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने
जिसमें पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी की जितनी भी प्रशंसा कि जाए वह कम है। तो वहीं समाज सेवी राजेश चूरा ने कहा की पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता वाकई साधुवाद के पात्र है जो लगातार 26 मार्च से निर्वाद भोजन सेवा चला रहे हैं। उन्होने कहा जिस तरह की व्यवस्था है यह वाकई क़ाबिले तारिफ है।वही प्रवासी बीकानेरी उद्योगपति व समाजसेवी रामलाल सुथार ने कहा कि संस्था का कार्य अभूतपूर्व है एंव में सभी का आभार प्रकट करता हूँ कि आपने मुझे यहा बुलवाकर यह सम्मान दिया। यह उदगार आज अतिथिओं ने पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना वीरो के सम्मान कार्यक्रम में रखे।
फ़्लूटीन होमस्टार्स के टॉप 15 में बीकानेर के विशाल राव का चयन
आज संस्था द्वारा अपने उन सहयोगीयों का सम्मान किया गया जिन्होंने लगातार 66 दिनों से चल रही भोजन व्यवस्था में सहयोग कर संस्था को सबल प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष तेजकरण हर्ष ने बताया कि विगत 26 मार्च से चल रही भोजन व्यवस्था को सुचारु रुप से निरंतर चलाए रखने में मुम्बई प्रवासी उद्योगपति व समाजसेवी रामलाल सुथार व उद्योगपति समाजसेवी राजेश चूरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसको कभी भुलाया नही जा सकता और आज हमारा सौभाग्य है कि ये महानुभव आज हमारे बीच उपस्थित है और हमें उनका सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।