Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ (रामसहाय हर्ष)। बीकानेर में कोटगेट रेलवे फाटक की समस्या के समाधान हेतु आम नागरिक भी अब आगे आ रहे है। आज बीकानेर के अम्बेडकर सर्किल स्थित होटल लाजवाब में प्रेस वार्ता के दौरान बीकानेर सीटीजन  कॉउसिंग के सदस्यों द्वारा तैयार बीकानेर कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान हेतु प्लान का लोकार्पण किया गया। वार्ता के दौरान संवित सोमगिरि महाराज ने प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो वह जनहित व् कल्याणकारी होना चाहिए। सिविल इंजीनियर रिटायर्ड रामेश्वर चौधरी, अमरचंद बिस्सा सतवीर जैन, अंकुर शुक्ला, रमाकांत हर्ष आदि ने विचार रखे।

बीकानेर सीटीजन कॉउंसिल के सदस्य अमरचंद बिस्सा ने प्लान के बारे में बताते हुवें कहा कि इस प्लान को तैयार करने से पहले रेलवे की कई परियोजनाओं की प्रोजेक्ट रिपोर्टस का अध्ययन किया गया तथा जयपुर मेट्रो फेज फर्स्ट और सेकण्ड की डीपीआर का भी गहन अध्ययन किया गया है। लगभग 10 जहार पेज की तकनीकी जानकारीयों के अध्ययन के बाद ये प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान को वरिष्ठ सिविल इन्जीनियर्स को दिखाया गया तथा पूर्व रेलवे बोर्ड के सेक्रेटरी तथा वरिष्ठ इंजीनियर आर सी चौधरी को भी इस प्लान से अवगत करवाया गया। चौधरी ने इस प्लान को आज की परिस्थितियों में उपयोगी व शत प्रतिशत फिजीबल बताया।

कहा से शुरू होगा यह प्लान
बिस्सा ने बताया कि फाटक समस्या के समाधान के लिए बनी यह अत्याधुनिक रेलवे टनल परियोजना की शुरूआत लालगढ से वर्कशॉप की ओर जाने वाले ट्रेक से होगी। लालगढ से घडसीसर तक इस परियोजना की कुल लम्बाई 6.6 किलोमीटर होगी। रेलवे स्टेशन में कोई बदलाव नहीं बीकानेर रेलवे स्टेशन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा रतनगढ और मेडता की ओर जाने वाली गाडीयां आज की तरह ही जाएगी यहां आकर समाप्त होने वाली गाडीयां भी पहले की तरह ही आएगी। रतनगढ, मेडता से फलौदी और हनुमानगढ की और आने व जाने वाली सभी गाडीयां भूमिगत रेल टनल का प्रयोग करेगी। इन सभी गाडियों के यात्री वर्तमान बीकानेर स्टेशन के समानान्तर बनने वाले भूमिगत रेलवे प्लेटफॉर्म से चढेगी और उतरेगी।

सौगात एक नई सडक, नए बाजार की
बिस्सा ने बताया कि वर्तमान की बीकानेर-लालगढ रेलवे ट्रैक पूरी तरह से हट जाएगा और इसकी जगह पर वर्तमान सुभाष रोड और लालगढ रोड की मिला कर 6 लेन की चौडी सडक मिलेगी, जिसमें वर्तमान चौखूटी व गजनेर आर ओ बी के नीचे चौराहे बन जाएंगे। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस शानदार चौडी सडक से केईएम रोड पर यातायात का दबाव कम होगा तथा भविष्य में एक नए बाजार के विकास की संभावनाएं बनेगी।

कितना खर्च होगा
बिस्सा ने बताया इस प्लान को भविष्य को देखते हुए बनाया गया है। इस प्लान में लगभग 1500 करोड रूपये का र्खच आएगा। भारत सरकार का आने वाले समय में एक सुपर ट्रेन का प्रावधान है जिसमें 32 कोच होगें और डबल इंजन भी होगा। वह ट्रेन 850 मीटर लम्बी होगी। आज की परिस्थितियों में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन रूकेगी ही नहीं। उसके लिए हमारे प्लान में जगह बनाई गई है वह ट्रेन आराम से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रूक सकती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page