Share
सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है : डाॅ. मेघना शर्मा बीकानेर (हैलो बीकानेर)। एमजीएसयू के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज़ की डायरेक्टर डाॅ. मेघना शर्मा ने मुख्य वक्ता की भूमिका में बोलते हुए सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित करने में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए झांसी के वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया । वर्तमान में भारत सांप्रदायिक सद्भाव की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह  मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के  संयुक्त निदेशक डाॅ. एस. पी. खरे ने भारतीय परिवेश में सांप्रदायिक सौहार्द के उन्नयन में युवा शक्ति से आगे बढ़कर योगदान देने का आह्वान मंच से किया।इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन के उपरान्त स्वागत भाषण और विषय परिचय संगोष्ठी संयोजक डाॅ. अनुभा श्रीवास्तव ने दिया। डाॅ. मेघना ने अपने उद्बोधन में  मीडिया और विज्ञापन की दुनिया को भी सामुदायिक सौहार्द के प्रति उत्तरदायी बताया और कहा कि वो चाहे प्रिंट मीडिया हो या प्रसार भारती, सभी ने अपनी भूमिका से शांति स्थापना में अपने अपने स्तर पर कुशल प्रतिनिधित्व किया है। डॉ. मेघना को मंच से सम्मानित भी किया गया। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में इटावा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रिपुदमन सिंह एवं झांसी के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅ. ज्ञान प्रकाश वर्मा रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष लक्ष्मीबाई काॅलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार गुप्ता रहे व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डाॅ. अजय यादव ने दिया। मंच संचालन डॉ. बी. पी. त्रिपाठी ने किया।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page