बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर के वार्ड नंबर 53 में पाइप लाइन लीकेज के कारण घरों के बाहर कीचड़ और सीलन से लोगों का गली से निकलना दुर्लभ हो गया है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से पाइपलाइन लीकेज के कारण पूरी गली गंदगी से अटी पड़ी है तथा जलदाय विभाग को इस विषय में सूचना दे दी गई है।
वार्ड निवासी हजारी पडियार ने बताया कि हमारी गली में पाइपलाइन लीकेज के कारण हम लोगों का जीना दुर्लभ हो रखा है हर समय खतरा बना रहता है सीलन के कारण कोई जान माल की हानि ना हो। इसके लिए हजारी पडियार , नत्थू पडियार , सलीम भुट्टा,फारुख भुट्टा साहिल , मुन्ना ताज , लक्ष्मी तँवर,अविनाश, मंजू, संतोष सोनी आदि ने गहरा रोष प्रकट किया और कहा की विभागीय कर्मचारी इस ओर ध्यान देवें। अब्दुल रहमान लोदरा मोहम्मद आरिफ भुट्टाऔर पार्षद शहजाद खान भुट्टा ने इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।