Share

हैलो बीकानेर,। बीकानेर में शुक्रवार सुबह साढे़ ग्यारह बजे के लगभग अंदरूनी क्षेत्र सोनगिरी कुंआ से डीडू सिपाहियान मौहल्ले की ओर जाने वाली गली में ब्लास्ट हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के तीन मकान ध्वस्त हो गए और 100 मीटर इलाके के मकानों में दरार आ गयी। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. अब भी फैैैैक्ट्री के मलबे में आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. धमाकों से आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका के चलते प्रशासन फ्रैक्ट्र्री का मलबा हटाने केे प्रयास में जुटा है. हालांकि अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है. मलबा इतना ज्यादा है की सोनगिरी कुंआ के आस पास के इलाकों में आम आदमी का प्रवेश बंद कर रखा है पीबीएम के ट्रोमा सेण्टर में घायलों को इलाज चल रहा है घायलो के परिवार वालो से को मिलने नहीं दिया जा रहा है एम्बुलेंस घायलों को पीबीएम पहुचाया जा रहा है :निचे देखे घटना का वीडियो व फोटो

केमरा मैन : राजेश छंगाणी, राहुल व्यास

 

केमरा मैन : राजेश छंगाणी, राहुल व्यास

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page