Share

बीकानेर hellobikaner.in बंगला नगर निवासी महिला के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि के अगले दिन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन सर्वे व आईईसी गतिविधियां जारी रही। विभाग की 15 टीमों द्वारा अंत्योदय नगर व बंगला नगर क्षेत्र के 416 घरों का सर्वे कर एहतियातन 77 व्यक्तियों के कोविड सैंपल लिए गए।

डॉ बी एल मीणा व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह के सुपर विजन में क्षेत्र का पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ गाइडलाइन अनुसार सर्वेक्षण करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि हालांकि बंगला नगर निवासी महिला का केस पुराना है। परिवार के सभी सदस्यl एसिंप्टोमेटिक पॉजिटिव थे और 14 दिन पहले ही सभी नेगेटिव भी हो चुके हैं।

राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक की नई गाइडलाइन

लेकिन एहतियातन क्षेत्र का सघन मुआयना करवाया जा रहा है ताकि अंदर खाते डेल्टा प्लस वैरीअंट की कोई चेन ना बनने पाए। उन्होंने बताया कि नर्सिंग कर्मचारियों व विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस एम ओ डॉ अनुरोध तिवारी, नर्सिंग ट्यूटर अनुपम पारीक व अजय भाटी द्वारा प्रशिक्षण देकर फील्ड में उतारा गया। मुक्ता प्रसाद डिस्पेंसरी का स्वास्थ्य दल की मौजूद रहा। वार्ड की आशा सह्योगिनियाँ भी अलर्ट नजर आई।

दलों ने 2,163 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की इनमें 41 व्यक्तियों में सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए। कुल 77 व्यक्तियों के कोविड सैंपल लिए गए। 416 घरों में 390 व्यक्ति साठ वर्ष से अधिक आयु के पाए गए जबकि 20 व्यक्ति विभिन्न कोमोरबिड डिजीज से ग्रसित थे यानिकि हाई रिस्क समूह में चिंहित किए गए। घर घर टीकाकरण की एक टीम को क्षेत्र में तैनात कर 45 प्लस आयु वर्ग के वंचितों का वैक्सीनेशन भी करवाया गया।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ रमेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि 1 दिन पूर्व परिवार के समस्त सदस्यों के कोविड सैम्पल लिए गए थे वह सभी निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मई माह में परिवार के तीन अन्य सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए थे उनमे से संरक्षित रखे 2 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे लैब भिजवाए जाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page