हैलो बीकानेर । कोट गेट थाना क्षेत्र जैलवेल टंकी के निवासी कुलदीप सुथार पुत्र रामदेव सुथार के द्वारा प्रथम सुचना रिपोर्ट(एफ. आई. आर)0238 दिनांक 10 अगस्त को धर्म नगर द्वार निवासी अमित सुथार पुत्र मोहनलाल सुथार के खिलाफ मंर्ग दर्ज करवाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही करने पर सुथार समाज की महिलाओं एवं परिजनों ने शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक बिपिन पाण्डे और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा से मिलकर समाज की महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया । इसमें समाज की सुषमा सुथार,कमला देवी,सरोज देवी,रामा कंवरी, विजय लक्षमी,मंजू देवी,जेठा देवी,किरण,पुष्पा,दीपिका,चंदा देवी ने प्रतिनिधि मंडल के रूप में दोनों अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया।
शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से कहा की सुमन उत्तम(सुथार) की मर्ग दर्ज कराये 15 दिन बीत चुके है परंतु कोट गेट थाना अधिकारी के स्तर पर दोषी अमित सुथार पुत्र मोहनलाल सुथार को गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा है।गिरफ़्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मृतका सुमन सुथार के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।पूर्व वार्ड पार्षद रमजान कच्छावा,नरेंद्र गहलोत,विजय जोशी,अशोक कुमार,गणपत,गजेन्द्र कुमार सैन ने भी परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है।