बीकानेर hellobikaner.in रिडमलसर सिपाहीयान के सैकड़ों ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर के सामने प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक बीकानेर को पेश किया जिसमें एक महिला द्वारा रिडमलसर सिपाहीयान गांव के निर्दोष लोगों के विरुद्ध बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर अपना रोष प्रकट करते हुए मुकदमे की निष्पक्ष एवम न्याय प्रिय जांच करने की मांग की तथा झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने को कहा, रिडमलसर गांव के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्राम वासियों के इस प्रतिनिधिमंडल में सिंधी सिपाही समाज के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शरीफ समेजा ,उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट ,मोहम्मद हनीफ भाटी ,मंजूर कोहरी , कुंवर नियाज मुहम्मद एडवोकेट , फिरोज समेजा, फिरोज कोहरी, मेहरदीन परिहार, उमर जोईया, जाकिर कल्लर ,युसूफ कोहरी, अमजद कल्लर, जाकिर कोहरी , सलीम सम्मा, अलीशेर, सैफुल इस्लाम कोहरी, महबूब कोहरी, सत्तार कल्लर वार्ड पंच, महबूब अली वार्ड पंच, लाल मोहम्मद कोहरी वार्ड पंच ,रफीक भाटी ,रोशन अली जोइया, मंगतू खा तंवर, इमरान कल्लर , शाहरुख कल्लर,आजम कल्लर ,याकूब तंवर, बी डी राजड़ ,याकूब परिहार ,जंगशेर समेजा, राजा कोहरी, गुलजार कोहरी,वहीदा बानो ,हमीदा बानो ,गुड्डा, गुलशन बानो, रुखसाना, शबनम कोहरी, अमीना आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।