हैलो बीकानेर। बीकानेर में पिछले कुछ सालों से धर्म यात्रा का भव्य आयोजन होता आ रहा है इस साल भी १८ मार्च को बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के उपल्क्षय में धर्म का यात्रा का आयोजन होगा। धर्म यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शहर में कई जगहों पर कार्यालय खुल चुके है।
यात्रा एम एम ग्राउण्ड से रवाना होकर नत्थूसर, बाहर गुवाड़, मौहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड़, जोशीवाड़ा, केईएम रोड होते हुवें जुनागढ़ तक पहुचेगी।
तेलीवाड़ा में धंसी जमीन बन सकती है धर्म यात्रा में रूकावट
हजारों की संख्या में धर्म यात्रा में भाग लेने वाले लोगों को बड़ी परेशानी आ सकती है। वार्ड 14 के तेलीवाड़ा रोड़ पर एक बड़ा खड्डा हो गया है। जिससे रास्ते से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। धर्म यात्रा के दौरान कई बड़े वाहन, डीजे, कार आदी इस रास्ते से दाऊ रोड़ की तरफ जाते है।
प्रशासन को दो-तीन पहले की कर दी सूचना
मौहल्ले वासियों ने बताया कि इस खड्डे की सूचना नगर निगम बीकानेर के प्रशासन को दो-तीन दीन पहले की कर दी थी। लेकिन आज दिनांक तक इस खड्डे को ठीक नहीं करवाया गया है।
तेलीवाड़ी के व्यापारी योगेश पुरोहित ने सोशल मिडिय़ा के माध्यम से इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से निवेदन किया …
Posted by Sneh Raj Tanksali on 15 ಮಾರ್ಚ್ 2018
मौके पर प्रदर्शन जारी
मौके पर सत्यप्रकाश आचार्य, नरेश जोशी, किशोर आचार्य, वेद व्यास, सहित मौहल्लेवासी रास्ते रोक धरने पर बैठ गये है।
दो-तीन में काम पूरा होना संभव नहीं
हैलो बीकानेर को संबंधीत ठेकेदार ने बताया कि इस कार्य को दो या तीन दिन में पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि जलदाय विभाग की पाईप लाईन इस कार्य में सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है।
Posted by Sneh Raj Tanksali on 15 ಮಾರ್ಚ್ 2018