बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम गुरूवार को कोलायत मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
गौतम ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति, उप कोषालय तथा पुलिस थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में राजस्व के पुराने प्रकरणों के निरस्तारण तथा लम्बित खातेदारी अधिकार देने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारी को निर्देश दिए मनरेगा में श्रमिकों को 100 दिन रोजगार प्राप्त करने की संख्या में वृद्धि करवाई जाए।
साथ ही सभी ग्राम पंचायतों की रैकिंग में सुधार हो, इसके के लिए एक कार्य योजना के तहत कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कौन सी योजना में किस ग्राम पंचायत ने उल्लेखनीय प्रगति की है, उसकी जानकारी ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर ग्राम पंचायतों में प्रतिस्पद्र्धा बढ़ेगी।
बीकानेर : इरशाद के लिखे गीत को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली देंगे अपनी आवाज, फिल्म चाहत…देखे वीडियो
जिला कलक्टर ने उप कोषालय के निरीक्षण के दौरान सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न पेंशन प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने वृद्धावस्था, विशेष योग्यजन, विधवा पेंशन आदि प्रकरणों में पीपीओ प्राथमिकता से जारी किया जाए।
उन्होंने पुलिस थाना कोलायत में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कोलायत क्षेत्र में ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध सख्ती से पेश आया जाए। उन्होंने थानाधिकारी अजय कुमार से पुलिस थाना कोलायत में पंजीकृत एफआईआर और इसके निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने थाने में दर्ज महिला उत्पीड़न के मामलों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की जांच तुरन्त करते हुए पीड़ित को राहत दे।