बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर Janta Curfew का जायजा लिया। जिला कलक्टर कोटगेट ,दाऊजी रोड, स्टेशन रोड, रानी बाजार होते हुए अम्बेडकर सर्किल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गौतम ने अम्बेडर सर्किल और पी बी एम अस्पताल के सामने पहुंचे और मेडिकल स्टोर के मालिकों से मास्क तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने यहां कहा कि आमजन को तय दरों पर मास्क उपलब्ध कराया जाए। कोई भी दुकानदार मास्क की कालाबाजारी नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि मडिकल स्टोर को बंद से मुक्त रखा गया है। आपकी सेवाएं आवश्यक सेवाओं में आती है। हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसी भी तरह की ना तो कालाबाजारी करनी है और ना ही किसी को करने देनी है। पूरा देश इस महामारी से सामना करने के लिए एकजुट है।
इस दौरान उन्होंने व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों और प्रशासिनिक सेवा के अधिकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था बाबत फीड बैक भी लिया।