Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी रोड़ पर यातायात को सुगम बनाने तथा सौन्दर्यकरण के लिए इस सड़क को पोल रहित बनाया जाए। साथ ही किसानों को फसल बीमा के तहत मुआवजा मिले इसके लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए जाएंगे।

गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोटगेट के सामने स्थित रेलवे फाटक से लेकर सार्दुल सिंह सर्किल तक महात्मा गांधी मार्ग में जितने भी विद्युत पोल लगे हैं उन सबको हटाकर अंडरग्राउंड वायरिंग की जाए।

बीकानेर पुलिस ने शादी के लिए बनाए गहनों की चोरी करने वालो का किया पर्दाफाश, अब शादी ….

इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगर विकास न्यास के अभियंताओं का भी सहयोग लिया जाए। बी के ई एस एल के अभियंता दोनों विभाग के अभियंताओं से कोर्डिनेट करके इसका पूरा तकमिना बनाकर प्रस्तुत करें ताकि शीघ्र ही कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page