बीकानेर hellobikaner.com जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्फ्यू क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अगर कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हो और उसके पास आवश्यक दस्तावेज जिससे यह स्पष्ट होता हो कि वह बीमार है तो उसे हॉस्पिटल जाने दिया जाए।
बीकानेर : कर्फ्यू क्षेत्रों में जीरो मूवमेंट के निर्देश, थानों में राशन के ड्राई पैकेट उपलब्ध रहेंगे
बीकानेर : कोई भूखा नहीं सोयेगा कोलायत में, मंत्री भाटी ने दिये 35 लाख
पुलिस फीडबैक भी लेवे
गौतम ने कहा कि क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान यह भी देखें कि दूध सहित अन्य सामग्री का वितरण हो रहा है वह सही हो रहा है अगर पुलिसकर्मियों को ऐसा लगे कि दूध की आपूर्ति कम है तो वे प्रशासन को इस बारे में फीडबैक दे जिससे आवश्यकतानुसार अतिरिक्त व्यवस्था की जा सके।