जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम

Share

बीकानेर hellobikaner.com  जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का देखा इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाॅक डाउन स्थिति का भी जायजा लिया।

गौतम ने कहा कि कर्फ्यू क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी है यहां कोई भी व्यक्ति निषेधाज्ञा क्षेत्र से बाहर नहीं निकलेगा और ना ही इस क्षेत्र में प्रवेश करेगा। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों कर्मचारी से बातचीत करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था संधारित की जाए और जहां आवश्यक हो वहां बैरियर लगाकर रास्ता बंद किया जाए।

बीकानेर : सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा आदेश जारी, बैदों का चौक…..

जिला कलक्टर ने रांगडी चौक से होते हुए, घूम चक्कर, बड़ा बाजार तथा सब्जी मंडी का वह एरिया भी  देखा जहां गुरुवार को कर्फ्यू लगाया गया है इनमें बैदों की पिरोल से बैदों का चैक, बैदों की त्रिपोलियां मकान शांतिलाल से बैदों की पिरोल तक के क्षेत्र  का निरीक्षण किया।

बीकानेर : आज कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 3 बीकानेर और 4 नोखा ….

उन्होंने पैदल घूम कर अंदर गलियों तक जाकर संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ताकि आमजन को किसी तरह की समस्या ना हो। गौतम ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले कोई व्यक्ति यदि अब तक संक्रमित पाए गए किसी व्यक्ति के संपर्क में आया हैं तो वह स्वयं को आइसोलेशन में रखें और यदि उनमें खांसी, जुकाम, या बुखार जैसे कोई लक्षण पाए जाते हैं तो वे तुरंत चिकित्सा टीम से संपर्क कर अपनी जांच करवाएं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page