Share

पॉलिथीन की थैली को डाला कचरा पात्र में 

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बीके स्कूल तिराहे पर देखा कि पास ही में संचालित नमकीन की दुकान के मालिक ने एक बड़ी थैली में सब्जी का बचा हुआ कचरा व दुकान का अपशिष्ट एक बड़ी सी प्लास्टिक की थैली में भरकर सड़क पर फंेक दिया। गौतम ने थैली को उठाया और कचरा पात्र तलाशा। इस बीच इस सारी कार्रवाई को दुकान मालिक तथा आस-पास खड़े लोगों ने देख लिया।
इस दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि कचरे से भरी प्लास्टिक की थैली को उठाकर कचरा पात्र तक ले जाने वाला व्यक्ति कोई और नहीं जिला कलक्टर है। इतना सुनते ही दुकानदार अपनी दुकान से भाग कर दूर खड़ा हो गया। जिला कलक्टर ने जब तक कचरा पात्र में थैली को डाला तब तक आस-पास खड़े लोगों ने दुकानदार को कलक्टर के समक्ष पेश कर दिया। गौतम ने नसीहत दी कि भविष्य में इस तरह से प्लास्टिक की थैली में कचरा डालकर सड़क पर नहीं फेेंक और कचरा पात्र का इस्तेमाल करें।
ओवरलोड वाहनों से हुए रूबरू
कोटगेट के पास से पैदल चलकर साफ-सफाई करने के निरीक्षण का यह सिलसिला जब सैटेलाइट अस्पताल तक पहुंचा तो वहां पर जिला कलक्टर को चारे से भरे ओवरलोड वाहन व उंट गाड़े दिखे। दो-तीन बार तो जिला कलक्टर व आयुक्त नगर निगम का सड़क पर चलना दुश्वार हो रहा था। जिला कलक्टर ने सड़क के किनारे किसान धर्मकांटा के संचालक से जाकर बात की और समझाईश करते हुए कहा कि वाहनों को बेतरतीब सड़क पर खड़ा न होने दें। अगर सड़क पर इस तरह यातायात बाधित रहा तो संचालक के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिला कलक्टर ने वहां खडे़ उंट गाड़ों के मालिक से चारे के भाव भी जाने।
यह किसी की भी बीट नहीं है
साफ-सफाई देखते-देखते जब जिला कलक्टर सैटेलाइट अस्पताल के पास मुख्य सड़क से गुजर रहे थे तो देखा कि पास में कुछ सफाईकर्मी खड़े बतिया रहे हैं तो उन्होंने पूछा साफ-सफाई नहीं कर रहे हो। इसी दौरान उनकी नजर मुख्य सड़क से जुड़ी एक गली में जमे कचरे पर गई, इस पर जिला कलक्टर ने पूछा कि यहां इतनी गंदगी है इधर साफ-सफाई कौन करता है? मौके पर खड़े सफाईकर्मियों ने बहुत ही सहजता से कहा कि यह गली किसी की भी बीट नहीं है।
सफाईकर्मी ताप रहे थे अलाव
5 किलोमीटर तक के इस सफाई निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर को करीब 7 स्थानों पर तो सफाईकर्मी एक-साथ बैठे अलाव तापते दिखायी दिए। सभी स्थानों पर जिला कलक्टर और आयुक्त नगर निगम द्वारा जब कहा गया कि सफाई न करके अलाव क्यों ताप रहे हो।  कुछ सफाईकर्मी जो जिला कलक्टर को नहीं पहचान पाए वे तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और जब समझ में आया कि जिला कलक्टर और आयुक्त निरीक्षण पर है तो बिना कोई जवाब दिए झाडू उठाकर सफाई में जुट गए।
नगर निगम भंडार का निरीक्षण किया
जिला कलक्टर ने चौखंूटी ओवरब्रिज के नीचे स्थित नगर निगम भंडार का निरीक्षण किया। भंडार में जमा कबाड़ पर नाराजगी जताते हुए जिला कलक्टर ने आयुक्त को इकठ्ठा कबाड़ का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कबाड़ को समय पर निस्तारित किया जाए ताकि राजस्व प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़े :  बीकानेर : कंपकंपाती ठंड में जिला कलक्टर 5 किलोमीटर चले पैदल, की लोगों से समझाइश

About The Author

Share

You cannot copy content of this page