बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। बीकानेर जिला कलक्टर लगातार निरीक्षण पर है अपनी कार्यशैली की वजह से जनप्रिय बनते जा रहे जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने अभी-अभी एक और धमाका किया है। कल रात 11 बजे खुली हुई शराब की दुकानों पर कार्रवाई है। बीकानेर जिला कलक्टर ने आबकारी और पुलिस विभाग को आईना दिखाया है।
कलक्टर ने जिला जनसम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष के साथ अपने ड्राइवर को भेजकर न सिर्फ ब्लेक में शराब की खरीद करवाई बल्कि शराब की बिक्री देखते ही पुलिस को भी इत्तला कर दी। देखते ही देखते पुलिस भी पहुंच गई। देर रात तक खुले रहने वाले ठेकों की लगातार शिकायतें मिल रही थी।
यह भी पढ़े : बीकानेर जिला कलक्टर ने किया सेटेलाईट अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण, चिकित्सक के पास कोई जवाब नहीं
बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष के साथ कल देर रात जिले में कानून व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, रात 8 बजे बाद शराब बिक्री निषेधाज्ञा लागू होने के उपरांत भी बस स्टैंड के पास शराब मिलने पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने संबंधित पुलिस थाने फोन कर अपने क्षेत्र में कानून की पालना करवाने हेतु निर्देश दिए।