Share
बीकानेर बिजली निजीकरण से मुक्ति,रेल बायपास,2 नए सरकारी कॉलेज,आवारा पशुओ की समस्या का निदान सहित न्यू बीकाणा सिटी,नया जलाशय, शिविर लाइन,पशुपालन नगर,सहित 30 से अधिक मांगो का मांग पत्र प्रदेश कांग्रेस को भेजा जिला कांग्रेस ने बीकानेर स्तर का घोषणा पत्र बनाए जाने हेतु समिति गठित

बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय घोषणा पत्र में जिला स्तरीय प्रमुख मांगो को शामिल करवाने हैतु बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक बीकानेर डागा चौक कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रदेश के दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा कि आज कि तारिख में हमसबको बीकानेर के उन मुद्दों को रदेश कांग्रेस में भिजवाना है जिनको सरकार बनते ही प्राथमिकता से पूरा करवाया जा सके उसी संदर्भ में यशपाल गहलोत ने स्वयं अपनी तरफ से बिजली निजीकरण का मुद्दा बताते हुए कहा कि निजीकरण से हर वर्ग खासतौर से गरीब और मध्यम वर्ग खासा परेशान है हमारी प्राथमिकता रहेगी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बीकानेर को बिजली निजीकरण से छुटकारा मिले, साथ ही जनसंख्या के विस्तार को देखते हुए बीकानेर में 2 ही सरकारी कॉलेज है।

जो कि पर्याप्त नही है तो बीकानेर शहर के उपनगर मुरलीधर,बँग्लानगर, गंगाशहर,भीनासर,श्रीरामसर सुजानदेसर और पुराने शहर की हिसाब से लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग 2 नए सरकारी कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव दिया जिसको सभी ने पास करते हुए इस पर एक राय हुए इसके बाद जिला अध्यक्ष ने सभी से अपने अपने सुझाव देने का कहते हुए आहव्हां किया कि सुझाव ऐसे हो जिस से बीकानेर की महती मांग और आवश्यकता पूरी हो इसके बाद एक एक करके जिला स्तर पर तैयार बिंदुओं को एक जाया करके प्रदेश कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करवाने हैतु प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भिजवाया गया।

जिसमे मुख्य रूप से जो बिंदु है जो किं कांग्रेस की सरकार बनते ही बीकानेर के लिए प्रमुखता से लिये जाए निम्न प्रकार से है 1 बिजली निजीकरण से मुक्ति 2जर्जर सिविर लाइन का  दुरस्तिकरण, नईलाइन की घोषणा 3आवारा पशुओं की समस्या का निदान,और नया पशुपालन नगर  4शहर के विस्तार को देखते हुए लड़के और लड़कियों के लिए नए सरकारी कॉलेज 5रेल फाटक की समस्या का समाधान,रेल बायपास 6न्यू बीकाणा सिटी का निर्माण 7शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए पीने के पानी हैतु एक नया जलाशय 8 सरकारी डिस्पेंसरियों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो 8 सेटेलाइट अस्पताल में 24 घंटे की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था 9पीबीएम अस्पताल के विस्तार के साथ साथ मरीजो को एक ही छत के नीचे सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध हो10 एमजीएस विश्विद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने हेतु 11तकनीकी विश्विद्यालय की मूर्त रूप में स्थापना 12बीकानेर हेरिटेज रूट को सुधारने की आवश्यकता 13सिरेमिक हब और ड्राय पोर्ट की स्थापना 14 ट्राफिक व्यवस्था में सुधार हैतु कार्य साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में ट्रकों की नो एंट्री में छूट 15सरकारी स्कूलों में खासतौर से बालिका शिक्षा में कक्षा 9 के बाद उर्दू विषय की उपलब्धता 16 लक्क्ष्मीनाथ मंदिर के पास बने पुल का दुरस्तीकर्ण 17 एन ब्लॉक ग्रांट की स्थापना ताकि बीकानेर कि सडको और नालियों किंसमस्याओ का हो निदान 18सरकारी स्कूलों और भवनों का आधुनिकरण किया जाना 19 सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती 20 मीट बाजार में हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति करना 21सविंदा कर्मचारियों को पुनः नोकरी और उनको स्थायी करना 22एथेलेटिक्स  एकेडमी की स्थापना के अलावा राज्य स्तरीय सुझावों में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाना,केंद्रीय विश्विद्यालय की स्थापना, सोलर हब,मातृ भाषा(राजस्थानी) मे प्राथमिक शिक्षा,कंपनियों की नोकरियो में स्थानीय नागरिकों का 50 प्रतिसत नोकरी की अनिवार्यता,गोवंश के बेचने पर उसकी स्वीकृति पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति ताकी अफवाह से जान ना गवानी पड़े, अनिवार्य सैनिक शिक्षा, गृहरोजगार हैतु अनुदान और प्रशिक्षण शिविर,पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध, आरपीएससी की व्यवस्था में सुधार करते हुए तुरंत निर्धारित तरीके से नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना,एलडीसी कर्मचारियों के पे बेंड को बढ़ाये जाने जैसे प्रस्ताव घोषणा पत्र हैतु उपस्थित कांग्रेसजनों से संकलित करते हुए प्रदेश कांग्रेस को भिजवाए गए।

बैठक को प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ,पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा,आंनद सिंह सोढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, श्रीलाल व्यास,उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला,महासचिव नंदलाल जावा,जावेद खान, एडवोकेट मोह्माद इब्राहिम, कच्ची बस्ती प्रदेश महासचिव डॉ पीके सरीन, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सह संयोजक अता हुसैन कादरी, प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास, महिला कांग्रेस अध्यक्षा अमरजीत कौर, राजू देवी व्यास,आशा देवी स्वामी मुमताज़ शेख,एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमजद अबासी,काँग्रेस सचिव देवेंद्र बिस्सा, सोहन राव,राजेश आचार्य,अब्दुल रहमान लोदरा, विकास तंवर, शिवकुमार गहलोत, एजाज पठान, श्याम तंवर, करणीसिंह राजपुरोहित,जाकिर पठान,गिरिराज हर्ष,शुभम पारीक एडवोकेट मोहममद असलम, मुजाहिद हुसैन कुरेशी,एडवोकेट शमसाद अली और प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए आवश्यक सुझाव प्रेषित किये बैठक का संचालन शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने किया।

बीकानेर स्तरीय घोषणा पत्र तैयार करने हेतु समिति गठित

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बीकानेर के सभी 60 वार्डो का घोषणा पत्र तैयार करने और बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस विधायक बनने पर उनको अमलीजामा पहनाने हैतु एक 11सदस्यीय समिति का गठन किया है जो कि 5 दिन के अंदर अंदर बीकानेर कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करेगी

बीकानेर शहर काँग्रेज़ चुनावी घोषणा पत्र समिति

1 अध्यक्ष-यशपाल गहलोत

सदस्य- 1मगन पणेचा

2 आंनद सिंह सोढा

3 रमजान अली कच्छावा

4 श्रीलाल व्यास

5 मकसूद अजमद

6 गौरीशंकर व्यास

7 एडवोकेट मदन पुरोहित

8 गजेंद्र सिंह साँखला

9 ललित तेजस्वी

10 नितिन वत्सस

About The Author

Share

You cannot copy content of this page