hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को बम्बलू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी डॉ. साइना कोहरी तथा जीएनएम कुसुमलता अनुपस्थित पाई गई।

 

मेहता ने डॉ. कोहरी के विरूद्ध चार्जशीट जारी करने एवं दोनों को एपीओ करने के निर्देश दिए। वहीं जीएनएम मनीषा जांगिड़ की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रतिनिनियुक्ति अविलम्ब निरस्त करते हुए अगली उपस्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीबीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो सीएचए की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के साथ संविदा कार्मिक मेघालाल की सेवाएं अविलम्ब समाप्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्मिकों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई तथा पर्यवेक्षणीय लापरवाही के मद्देनजर ब्लॉक सीएमओ डॉ. रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में गुसाईसर एवं नापासर के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की पालना नहीं होने को भी गंभीरता से लिया।

उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page