Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। सहीराम हत्याकांड में कल एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। सहीराम की हत्या के पीछे कारण अब तक सिर्फ सहीराम की पत्नी व मृतक के साढ़ु शंंकरलाल के बीच अवैध संबंधों को माना जा रहा था। अब तक ऐसा माना जा रहा था कि उसके साढ़ु ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सहीराम की हत्या की।

मगर पुलिस रिमांड में दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ व कॉल डिटेल व अन्य तकनीकी सूत्रों के बाद जो खुलासा हुआ उससे एक बार तो पुलिस के भी होश उड़ गए। इस पूरी छानबीन में पुलिस को पता चला कि सहीराम की पत्नी पूरे आपराधिक षडयंत्र में शामिल थी। वहीं सहीराम की हत्या के दिन उसके घर से बाहर निकलने की सूचना उसी पत्नी ने ही शंकरलाल को दी थी। जिसके बाद शंकरलाल ने सहीराम को शराब पीने के लिए बुलाया तथा वहीं हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

इसके बाद भी आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने व अपराध छुपाने के लिए सहीराम के शव को नारसीसर के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में सहीराम की पत्नी इंद्रा की रणनीति मुख्य रही तथा हत्या करने में शंकरलाल व उसके बचपन को दोस्त रामेश्वर शामिल रहा। इंद्रा और आरोपी शंकरलाल के अवैध संबंधों का खुलासा तो पहले की हो चुका था। पुलिस ने इंद्रा को गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया है।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

वहीं शंकरलाल व रामेश्वर अभी पुलिस रिमांड में चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल हुई चीजों को बरामद कर इन्हें भी जेसी करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को सेरूणा के नारसीसर की रोही के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिली लाश मामले में पुलिस को हत्या की आशंका हुई थी। जिसके बाद जांच कर घटना के चौथे दिन यानी 21 मार्च को ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कल छठे दिन एक अन्य आरोपी यानी मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया। फोटो : Bikaner_Police twitter

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

नंगा कर बनाया वीडियो और वाट्सअप पर दिया वायरल

लड़की के साथ किया गंदा काम, लड़की की तबियत हुई खराब, पीबीएम में भर्ती

बीकानेर में तीन जनों के खिलाफ युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला हुआ दर्ज

मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबर से किया इंकार

बीकानेर की मजिस्ट्रेट प्रीति व्यास ने समाज व शहर का बढ़ाया गौरव

About The Author

Share

You cannot copy content of this page