हैलो बीकानेर। बीकानेर शहर के ऐतिहासिक सूरसागर की बदहाल स्थिति, शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था, कचरे से अटे पड़े नाले और मानसून के बाद टूटी सड़को को ठीक करने की मांग को लेकर सूरसागर से कलेक्ट्रेट तक भारतीय जनता पार्टी टीम ने पैदल मार्च किया ।
आज सोमवार को बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने सूरसागर की टूटी दीवार से कलक्ट्री से तक पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर से वार्ता की और बीकानेर की जनसमस्याओं को लेकर जिला कलेक्टरको ज्ञापन दिया ताकि सूरसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ सभी विभाग तालेमेल करते हुए योजना के साथ विकास कार्य कराएं ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके। लगभग डेढ़ दशक पूर्व भाजपा के शासन में सूरसागर में गंदे पानी भरने की समस्या से से निजात दिलवाई गई थी। अब रख-रखाव के अभाव में इस तालाब में फिर से गंदा पानी आने लगा है।
पैदल मार्च में विधायक सिद्धि कुमारी, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, मनीष सोनी, आरती आचार्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।